Question :
A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।
Answer : A
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।
Answer : A
Description :
यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा। यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘प्रसंग’ को शीर्षक द्वारा उद्घृत किया जाता है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्षक से उद्घृत किया गया है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे / रेलगाड़ी में यात्रा करना / अच्छी लगती है / कोई त्रुटि नहीं।
A) मुझे
B) रेलगाड़ी में यात्रा करना
C) अच्छी लगती है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य बताएँ-
आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।
A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य छाँटिए-
A) तुम इसका दाम देने जाओ।
B) उसका संतान अच्छा है।
C) मुझे आपका काम बहुत पसंद है।
D) बेफजूल बात मत करो
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) इस ग्रंथ का निर्माण तुलसीदास ने किया।
B) समाज की वर्तमान दशा चिंताजनक है।
C) मैंने तरह-तरह के रेशम के कपड़े पसंद किए।
D) तुम्हारी दृष्टि तुम्हारी पुस्तक पर होनी चाहिए।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक हलवाइयों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।