Question :

‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।

Answer : C

Description :


‘यह निबंध मैं लिखा हूँ।’ इसका शुद्ध वाक्य – यह निबंध मैंने लिखा है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गंवा दिया।
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गवां बैठा।
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गवां डाला।
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गंवा दिया।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।


A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-


A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।

View Answer