Question :
A) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द है।
B) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द रहेगा।
C) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द होना है।
D) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था।
Answer : D
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द है।
B) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द रहेगा।
C) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द होना है।
D) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
B) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
C) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
D) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
Related Questions - 5
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) शरतकालीन दिनों में चंद्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
B) शरदकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
C) शरदकाल में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
D) शरतकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।