Question :
A) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द है।
B) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द रहेगा।
C) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द होना है।
D) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था।
Answer : D
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द है।
B) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द रहेगा।
C) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द होना है।
D) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में एक वाक्य अशुद्ध है-
A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
Related Questions - 2
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Related Questions - 3
‘अपने हाथ से स्वयं काम करो’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) अपना काम स्वयं करो।
B) अपने से अपना काम करो।
C) स्वयं से काम करो।
D) हाथ से अपना काम करो।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।