Question :

निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - बच्चे को फल काटकर खिलाओ। शेष विकल्प में पदक्रम सम्बंधी अशुद्धि हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

View Answer

Related Questions - 2


बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं। वाक्य का शुद्ध रुप है-


A) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं
B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
C) बाघ और बकरी एक ही घाट सर पानी पीती हैं
D) बाघ और बकरी पानी पीती हैं

View Answer

Related Questions - 3


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-


A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।


A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।

View Answer