Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध है।
B) दोनों एक – दूसरे के पूरक हैं।
C) साहित्य के बिना समाज की कल्पना बेकार है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

Answer : A

Description :


‘साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध है।‘ दिये गये वाक्य में ‘घोर’ के स्थान पर घनिष्ठ शब्द का प्रयोग होगा, जैसे – साहित्य और समाज में घनिष्ठ सम्बन्ध है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) इतने में क्या देखते हैं कि सामने नंगी तलवार लिए वह खड़ा है।
B) वह अनेक वर्षों से वहाँ पढ़ता था, पढ़ाता था।
C) तुम्हारे पिताजी को आने दो तो तुम्हें मैं मजा चखाता हूँ।
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-


A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य के किसी एक खण्ड में अशुद्धि है। पहचान कर उपयुक्त विकल्प को चिन्हित कीजिए।

 

बत्तख को       अंडा देना होता      तो पानी छोड़कर      जमीन पर आ जाता।

    A                  B                      C                          D


A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।


A) आकाश में
B) बादल
C) गरजा रहे हैं
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


‘नौ बजने को दस मिनट है।’

 

इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) नौ बज कर दस मिनट हैं।
B) नौ बजने में दस मिनटे हैं।
C) नौ बजने में दस मिनट हैं।
D) नौ बजने पर दस मिनट हैं।

View Answer