निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध है।
B) दोनों एक – दूसरे के पूरक हैं।
C) साहित्य के बिना समाज की कल्पना बेकार है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : A
Description :
‘साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध है।‘ दिये गये वाक्य में ‘घोर’ के स्थान पर घनिष्ठ शब्द का प्रयोग होगा, जैसे – साहित्य और समाज में घनिष्ठ सम्बन्ध है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
B) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
C) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
D) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।
A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 5
‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।