Question :
A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा
Answer : A
एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?
A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा
Answer : A
Description :
उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में क्रम संबंधी अशुद्धि है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – कहानियों की एक पुस्तक ले आइयेगा।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) उसे बहादुरी करने से पुरस्कार मिलेगा।
B) उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार मिलेगा।
C) उसे बहादुरी के ऊपर पुरस्कार मिलेगा।
D) उसे बहादुरी की पुरस्कार मिलेगा।
Related Questions - 2
नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?
A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।
Related Questions - 5
इनमें से अशुद्ध वाक्य है-
A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।