Question :
A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा
Answer : A
एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?
A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा
Answer : A
Description :
उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में क्रम संबंधी अशुद्धि है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – कहानियों की एक पुस्तक ले आइयेगा।
Related Questions - 1
निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मैं आपकी सौजन्याता पद मुग्ध हूँ।
B) मैं आपके सौजन्य पर मुग्ध हूँ।
C) मैं आपकी सुजन्य पर मुग्ध हूँ।
D) इनमें से तीनों वाक्य अशुद्ध हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वे भारत के भावी प्रधानमंत्री हैं।
B) वह दण्ड देने योग्य है।
C) वह सोमवार को आयेगा।
D) उसकी कमीज नई है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन-सा है?
A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
B) इस समय चार बजे हैं।
C) सब लोग अपनी राय दें।
D) आँसू से मेरा रुमाल भीग गया।