एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?
A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा
Answer : A
Description :
उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में क्रम संबंधी अशुद्धि है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – कहानियों की एक पुस्तक ले आइयेगा।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) आप चिट्ठी लिख दी।
B) तुमने चिट्ठी लिख दी।
C) तुम्हारे ने चिट्ठी लिख दी।
D) वह चिट्ठी लिख दी।
Related Questions - 2
‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ का शुद्ध रुप होगा-
A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी।
B) उसके आँसू रुक नहीं रहे थे।
C) मेरी रुमाल भी आँसू से भीग गया।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य बताएँ-
आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।
A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।
Related Questions - 5
नीचे दिये गये वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिह्रित कीजिए। यदि त्रुटि न हो, तो (D) भाग को चिहित कीजिए।
पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद हो गया है।
A) पुलिस द्वारा चोरी
B) का माल बरामद
C) हो गया है
D) कोई त्रुटि नहीं