Question :

एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?


A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा

Answer : A

Description :


उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में क्रम संबंधी अशुद्धि है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – कहानियों की एक पुस्तक ले आइयेगा।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) साहित्य और समाज में घोर सम्बन्ध है।
B) दोनों एक – दूसरे के पूरक हैं।
C) साहित्य के बिना समाज की कल्पना बेकार है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?


A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?

View Answer

Related Questions - 3


‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’

 

इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।


A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन

View Answer

Related Questions - 4


‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।


A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न

View Answer