Question :

एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?


A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा

Answer : A

Description :


उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में क्रम संबंधी अशुद्धि है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – कहानियों की एक पुस्तक ले आइयेगा।


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

View Answer

Related Questions - 3


शब्दानुक्रम में सही वाक्य है-


A) वह गरीब आदमी था।
B) वह आदमी गरीब था।
C) था वह गरीब आदमी।
D) था गरीब वह आदमी।

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
B) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
C) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
D) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।

View Answer

Related Questions - 5


“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer