Question :
A) मैं कल लेने गई थी।
B) बाजार में भारी-भरकम भीड़ था।
C) बाजार में चलना मुश्किल था।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : B
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मैं कल लेने गई थी।
B) बाजार में भारी-भरकम भीड़ था।
C) बाजार में चलना मुश्किल था।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : B
Description :
बाजार में ‘भारी-भरकम’ भीड़ था। यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। दिये गये वाक्यांश में भारी-भरकम के स्थान पर बहुत शब्द का प्रयोग होगा, जैसे – बाजार में बहुत भीड़ थी।
Related Questions - 1
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
मृत्यु के मुख में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।
A) सदैव सच को
B) मृत्यु के मुख में
C) जा रहा व्यक्ति
D) बोलता है
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।
Related Questions - 3
शब्दानुक्रम में सही वाक्य है-
A) वह गरीब आदमी था।
B) वह आदमी गरीब था।
C) था वह गरीब आदमी।
D) था गरीब वह आदमी।
Related Questions - 4
‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।
Related Questions - 5
अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) पुलिस द्वारा डाकुओं का पीछा किया गया।
B) देश की वर्तमान मौजूदा हालात ठीक नहीं है।
C) मैं पुस्तकालय में नित्य समय पर पहुँचता हूँ।
D) तुम चिन्ता न करो, मैं कोई न कोई रास्ता निकालूँगा।