“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Answer : A
Description :
“वह महिला बहुत विद्वान है।” इस वाक्य में लिंग सम्बंधी अशुद्धि है, क्योंकि ‘विद्वान’ के स्थान पर महिलाओं के लिए विदुषी शब्द का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – वह महिला बहुत विदुषी है।
Related Questions - 1
निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) पद्मावत के रचयिता कबीर हैं।
B) पद्मावत के रचयिता बिहारी हैं।
C) पद्मावत के रचयिता जायसी हैं।
D) पद्मावत के रचयिता तुलसी हैं।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) रमेश ने भीड़ से प्रश्न किया कि
B) भारत में रामराज्य लाना है
C) किन्तु उसका बीड़ा कौन चबाएगा?
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में एक शुद्ध है-
A) उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी।
B) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गये।
C) उसकी आँखों में आँसू निकल पड़े।
D) आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित हैं।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मैं कल लेने गई थी।
B) बाजार में भारी-भरकम भीड़ था।
C) बाजार में चलना मुश्किल था।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।
B) आसमान पर घने बादल छाए हुए है।
C) आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।
D) आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।