Question :
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Answer : A
“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Answer : A
Description :
“वह महिला बहुत विद्वान है।” इस वाक्य में लिंग सम्बंधी अशुद्धि है, क्योंकि ‘विद्वान’ के स्थान पर महिलाओं के लिए विदुषी शब्द का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – वह महिला बहुत विदुषी है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) हमने दिल्ली जाना हैं।
B) हमारे को दिल्ली जाना है।
C) हमें दिल्ली में जाना है।
D) हमें दिल्ली जाना है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।
A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है
Related Questions - 3
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।
Related Questions - 5
कौन-सा वाक्य शुद्ध लिखा गया है?
A) क्या तुम दिल्ली जा रहे रो!
B) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो?
C) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो।
D) क्या जा रहे हो दिल्ली?