Question :
A) हमारे पास समय कम है।
B) कल लोगों की भीड़ जमेगी।
C) कहाँ जाना है?
D) शायद बारिश हो रही है।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा कथन अशुद्ध है?
A) हमारे पास समय कम है।
B) कल लोगों की भीड़ जमेगी।
C) कहाँ जाना है?
D) शायद बारिश हो रही है।
Answer : B
Description :
कल लोगों की भीड़ जमेगी। इस वाक्य में ‘जमेगी’ के स्थान पर लगेगी का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – कल लोगों की भीड़ लगेगी।
Related Questions - 1
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
B) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
C) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
D) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।
Related Questions - 2
दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?
A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।
Related Questions - 3
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Related Questions - 4
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।