Question :
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।
Answer : B
हेम नरेश को पुस्तक दिया।
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।
Answer : B
Description :
हेम नरेश को पुस्तक दिया। इसका शुद्ध वाक्य – ‘हेम ने नरेश को पुस्तक दी।’ उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।
A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।
Related Questions - 3
वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।
Related Questions - 5
‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-
A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।