Question :

हेम नरेश को पुस्तक दिया।


A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।

Answer : B

Description :


हेम नरेश को पुस्तक दिया।  इसका शुद्ध वाक्य – ‘हेम ने नरेश को पुस्तक दी।’ उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) मैं दिल्ली पर सरिता विहार पर रहता हूँ।
B) मैं दिल्ली के सरिता विहार पर रहता हूँ।
C) मैं दिल्ली में सरिता विहार में रहता हूँ।
D) मैं दिल्ली में सरिता विहार पर रहता हूँ।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य बताइए-


A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।

View Answer

Related Questions - 3


‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-


A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य बताएँ-

 

आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।


A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।

View Answer