Question :
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।
Answer : B
हेम नरेश को पुस्तक दिया।
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।
Answer : B
Description :
हेम नरेश को पुस्तक दिया। इसका शुद्ध वाक्य – ‘हेम ने नरेश को पुस्तक दी।’ उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं?
A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला
Related Questions - 4
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) सीता ने यह कहा
B) सीता ने यह कही
C) सीता यह कही
D) सीता यह कहा
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।