Question :
A) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं
B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
C) बाघ और बकरी एक ही घाट सर पानी पीती हैं
D) बाघ और बकरी पानी पीती हैं
Answer : B
बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं। वाक्य का शुद्ध रुप है-
A) बाघ-बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं
B) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
C) बाघ और बकरी एक ही घाट सर पानी पीती हैं
D) बाघ और बकरी पानी पीती हैं
Answer : B
Description :
यदि वाक्य में दो अलग-अलग विभक्तिरहित एकवचन कर्ता हो और दोनों के बीच ‘और’ संयोजन आए, तो उनकी क्रिया पुंलिंग और बहुवचन में होगी, जैसे – बाघ और बकरी। एक घाट पर पानी पीते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
Related Questions - 3
निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।
A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?
A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।
Related Questions - 5
सुसंगत शब्द प्रयोग में कौन-सा वाक्य सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) दुष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
B) अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।
C) अशिष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
D) शत्रु को सजा मिलनी चाहिए।