निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) तुम अपना कर्तन्य
B) अच्छी तरह निभाएँ
C) अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
Description :
इस वाक्य में ‘तुम’ के स्थान पर आप होना चाहिए। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – आप अपना कर्तन्य अच्छी तरह निभाएँ अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी।
B) उसके आँसू रुक नहीं रहे थे।
C) मेरी रुमाल भी आँसू से भीग गया।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
“बगीचे का सुंदरता अनूठा है।” सही वाक्य का चयन करें।
A) बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
B) बगीचे का सुंदरता अनूठी है।
C) बगीचे की सुंदरता अनुठा है।
D) बगीची की सुंदरता अनुठा है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
B) वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
C) बुराई को बढ़ावा नहीं दो।
D) देश के लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।
Related Questions - 5
एक वाक्य शुद्ध है-
A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।