निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) तुम अपना कर्तन्य
B) अच्छी तरह निभाएँ
C) अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
Description :
इस वाक्य में ‘तुम’ के स्थान पर आप होना चाहिए। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – आप अपना कर्तन्य अच्छी तरह निभाएँ अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा।
Related Questions - 1
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) कई रेलवे के कर्मचारी भी
B) इस विराट प्रदर्शन में
C) भाग लेने के लिए पहुँचे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य है-
A) दरअसल में वह उससे प्रेम करता है
B) डाकू के पैरों में हथकड़ियाँ हैं।
C) यह ऐतिहासिक घटना है
D) आपका भवदीय
Related Questions - 3
‘उसने संतोष का साँस ली।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) उसने संतोष के सांस लिए।
B) उसने संतोष की सांस लिए।
C) उसने संतोष को सांस लिए।
D) उसने संतोष की सांस ली।
Related Questions - 4
सुसंगत शब्द प्रयोग में कौन-सा वाक्य सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) दुष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
B) अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।
C) अशिष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
D) शत्रु को सजा मिलनी चाहिए।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) उसे बहादुरी करने से पुरस्कार मिलेगा।
B) उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार मिलेगा।
C) उसे बहादुरी के ऊपर पुरस्कार मिलेगा।
D) उसे बहादुरी की पुरस्कार मिलेगा।