Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तरी हूई।
D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य –

 

बाघ और बकरी एक घाट पानी पीते हैं।

रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।

श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

इसके लिए एक प्रमाणिक कथा प्रचलित है।


A) इसके लिए
B) कथा
C) एक प्रमाणिक
D) प्रचलित है।

View Answer

Related Questions - 2


‘उसने अनेकों ग्रन्थ लिखे।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) उसने अनेक ग्रन्थ लिखे।
B) उसने अनेक ग्रन्थ लिखा।
C) उसने अनेक ग्रन्थो लिखे।
D) उसने अनेकों ग्रन्थों लिखे।

View Answer

Related Questions - 3


आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

View Answer

Related Questions - 4


‘शेर को देखकर उसका होश उड़ गया’ का शुद्ध रुप है-


A) शेर को देखकर वह भयभीत हो गया।
B) शेर को देखकर वह बेहोश हो गया।
C) शेर को देखकर उसका होश भाग गया।
D) शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) आसमान में काले-काले बादल छाए हैं
B) मेघ पानी बरसते हैं
C) पानी शीतलता प्रदान करता है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer