Question :

शुद्ध वाक्य बताइए-


A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।

 

वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।


A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) रमेश ने भीड़ से प्रश्न किया कि
B) भारत में रामराज्य लाना है
C) किन्तु उसका बीड़ा कौन चबाएगा?
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


‘अपने हाथ से स्वयं काम करो’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) अपना काम स्वयं करो।
B) अपने से अपना काम करो।
C) स्वयं से काम करो।
D) हाथ से अपना काम करो।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) हम आप से कहा था।
B) हमने आपसे कहाँ था।
C) हमने आपसे कहा था।
D) हम आप से कहे थे।

View Answer