Question :
A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
Answer : C
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।
A) हमतो अवश्य ही आएंगे।
B) तब शायद यह काम जरुर हो जाएगा।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।
Related Questions - 4
‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’
इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
B) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करें।
C) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
D) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें।