Question :
A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
Answer : C
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
B) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
C) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।
Related Questions - 2
“भारत के स्त्रीयों का सम्मान किया जाता है।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?
A) किया
B) स्त्रीयों
C) सम्मान
D) भारत
Related Questions - 3
‘वह बेक्ती नियाय प्रिय था।’ वर्तनीगत त्रुटि सुधारें।
A) वह व्यक्ती नियाय प्रिय था।
B) वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
C) वह व्यक्ति न्याय प्रिय था।
D) वह व्यक्ति नियाय प्रिय था।
Related Questions - 4
सुसंगत शब्द प्रयोग में कौन-सा वाक्य सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) दुष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
B) अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।
C) अशिष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
D) शत्रु को सजा मिलनी चाहिए।
Related Questions - 5
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।