Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।


A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।

Answer : D

Description :


‘ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।’ यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘बात’ के स्थान पर बातें का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध वाक्य – ऐसी एकाध बातें और देखने में आती हैं।


Related Questions - 1


निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।


A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?


A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।

View Answer

Related Questions - 4


‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।  


A) शादी के कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा।
B) भारतीय परंपरा के अनुसार मनुष्य को परम सत्ता का साक्षात् ज्ञान हो सकता है।
C) जब जातिवाद पनपता है, तो वह किसी दूसरी जाति के खिलाफ ही पनपता है।
D) महाभारत हिन्दुओं का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ है।

View Answer