Question :
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Answer : D
Description :
‘ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।’ यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘बात’ के स्थान पर बातें का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध वाक्य – ऐसी एकाध बातें और देखने में आती हैं।
Related Questions - 1
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) हम बाजार गए।
B) कुछ किताबें खरींदे।
C) और वापस आ गये।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा