Question :
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Answer : D
Description :
‘ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।’ यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘बात’ के स्थान पर बातें का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध वाक्य – ऐसी एकाध बातें और देखने में आती हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) कोई त्रुटि नहीं
B) कुत्तों के जाने की
C) झाड़ियों में बैठी बिल्ली
D) प्रतीक्षा कर रही थी
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में एक शुद्ध है-
A) उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी।
B) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गये।
C) उसकी आँखों में आँसू निकल पड़े।
D) आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।
A) हमतो अवश्य ही आएंगे।
B) तब शायद यह काम जरुर हो जाएगा।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) वहीं दिल्ली अवश्य ही आएगा।
B) दिल्ली अवश्य आएगा।
C) वह दिल्ली अवश्य आएगा।
D) वह दिल्ली आवश्यक आएगा।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गंवा दिया।
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गवां बैठा।
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गवां डाला।
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गंवा दिया।