Question :
A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।
Answer : B
‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।
Answer : B
Description :
‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य में ‘मैं’ के स्थान पर मैंने का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध रुप - मैंने यह काम नहीं किया है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
इनमें से अशुद्ध वाक्य है-
A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।
Related Questions - 2
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 3
दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?
A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।
Related Questions - 4
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे
B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
D) घर को सब ठीक होंगे।
Related Questions - 5
चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित किया गया।
B) आकाशवाणी से यह समाचार सुनाया गया।
C) आकाशवाणी से यह समाचार कहा गया।
D) आकाशवाणी से यह समाचार बताया गया।