Question :
A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।
Answer : B
‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।
Answer : B
Description :
‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य में ‘मैं’ के स्थान पर मैंने का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध रुप - मैंने यह काम नहीं किया है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
हम बचपन में वहाँ जाता रहा।
A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।
Related Questions - 3
नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।
A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।
Related Questions - 4
“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) आधिकारियों ने कागजात का निरीक्षण किया।
B) आधिकारियों ने कागजात का परीक्षण किया।
C) आधिकारियों ने कागजात की जाँच कि।
D) आधिकारियों ने कागजात का अन्वेषण किया।