Question :
A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
Answer : D
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है। शेष विकल्प में ‘तरुण’ शब्द का प्रयोग व्यर्थ है, क्योंकि ‘नवयुवक’ तरुण होते ही हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।
B) आसमान पर घने बादल छाए हुए है।
C) आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।
D) आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य है-
A) गाय के पूँछ होती है।
B) उसकी बेटी हुई।
C) गोपाल को लड़का हुआ।
D) मर्द की दाढ़ी होती है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चयनित कीजिए।
A) वह उद्ण्डनीय है।
B) वह दण्ड भोगने के योग्य है।
C) वह दण्ड योग्य है।
D) वह दण्ड देने के योग्य है।