Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?


A) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
B) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
C) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
D) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।

Answer : D

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे। अन्य वाक्यों में वापस तथा लौटे शब्द एक ‘समानार्थक भावों’ को व्यक्त करते हैं। अतः यहाँ पर दोनों शब्दों का साथ-साथ प्रयोग पुनरुक्ति दोष होगा।


Related Questions - 1


‘पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है’ वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।


A) पति-पत्नी के झगडे का क्या हेतु हो सकता है?
B) पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या है?
C) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
D) पति और पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) सरदार पटेल से अच्छी।
B) इस देश में फिर नहीं हुआ।
C) राजनितिज्ञ एवं प्रशासक।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) प्रधानमंत्री अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दिए थे।
B) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट कर दिया था।
C) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट करके दिए थे।
D) प्रधानमंत्री ने अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दी थी।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर
D) कोई लाभ न होगा

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) पानी से भीगने लगे
B) वर्षा शुरु होते ही
C) बच्चे घर से बाहर निकल कर
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer