Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?


A) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
B) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
C) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
D) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।

Answer : D

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे। अन्य वाक्यों में वापस तथा लौटे शब्द एक ‘समानार्थक भावों’ को व्यक्त करते हैं। अतः यहाँ पर दोनों शब्दों का साथ-साथ प्रयोग पुनरुक्ति दोष होगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।

View Answer

Related Questions - 2


‘जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।’ इस वाक्य में उपचारिकता का शुद्ध रुप है-


A) उपचौरिकता
B) उपचारीकता
C) औपचारिकता
D) औपचारीकता

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-


A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।

View Answer

Related Questions - 4


“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।


A) मुझे बहुत आनंद आती है।
B) मुझे बहुत आनंद आते हैं।
C) मुझे बहुत आनंद आता है।
D) मुझे बहुत आनंद आता हैं।

View Answer