Question :

‘वह बेक्ती नियाय प्रिय था।’ वर्तनीगत त्रुटि सुधारें।


A) वह व्यक्ती नियाय प्रिय था।
B) वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
C) वह व्यक्ति न्याय प्रिय था।
D) वह व्यक्ति नियाय प्रिय था।

Answer : B

Description :


उपर्युक्त वाक्य में ‘बेक्ती’ और ‘नियाय प्रिय’ में वर्तनी सम्बंधी अशुद्धि के स्थान पर व्यक्ति और न्यायप्रिय का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
B) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं?
C) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
D) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं?

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) वहीं दिल्ली अवश्य ही आएगा।
B) दिल्ली अवश्य आएगा।
C) वह दिल्ली अवश्य आएगा।
D) वह दिल्ली आवश्यक आएगा।

View Answer

Related Questions - 3


“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-


A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।

View Answer

Related Questions - 4


सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-


A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर

View Answer

Related Questions - 5


‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।

View Answer