‘वह बेक्ती नियाय प्रिय था।’ वर्तनीगत त्रुटि सुधारें।
A) वह व्यक्ती नियाय प्रिय था।
B) वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
C) वह व्यक्ति न्याय प्रिय था।
D) वह व्यक्ति नियाय प्रिय था।
Answer : B
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘बेक्ती’ और ‘नियाय प्रिय’ में वर्तनी सम्बंधी अशुद्धि के स्थान पर व्यक्ति और न्यायप्रिय का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) आसमान में काले-काले बादल छाए हैं
B) मेघ पानी बरसते हैं
C) पानी शीतलता प्रदान करता है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Related Questions - 3
अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) राम ने एक किताब खरीदे।
B) सीता ने खाया।
C) राम ने कहानी सुनी है।
D) मैंने घोड़ा देखा।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में एक वाक्य शुद्ध नहीं है-
A) उसने केवल मुझे निमंत्रित किया।
B) सभी को देश की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।
C) आपने उसे टका सा जवाब दिया।
D) शिष्य गुरु जी के पैर में गिर पड़े।
Related Questions - 5
“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।