Question :
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Answer : B
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।’
Related Questions - 1
“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”
रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।
A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
B) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
C) ‘राम चरति मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
D) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य है-
A) गाय के पूँछ होती है।
B) उसकी बेटी हुई।
C) गोपाल को लड़का हुआ।
D) मर्द की दाढ़ी होती है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) रमेश ने भीड़ से प्रश्न किया कि
B) भारत में रामराज्य लाना है
C) किन्तु उसका बीड़ा कौन चबाएगा?
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन