Question :
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Answer : B
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।’
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने मुझे पास आने के लिए कहा।
B) उसने मुझसे पास आने को कहा।
C) उसने मुझे पास आने को कहा।
D) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा।
Related Questions - 2
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) हमारी दुग्धशाला में शुद्ध गाय का घी बिकता है
B) मिलावट सिद्ध करने पर
C) पाँच हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त करें।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य बताएँ-
आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।
A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है-
A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।