Question :
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Answer : B
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।’
Related Questions - 1
“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।
Related Questions - 3
निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।
Related Questions - 4
नीचे दिये वाक्यों में कौन-सा वाक्य त्रुटिहीन है?
A) मेरे घर के पास एक पान की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक पान की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक पानों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) शिक्षा के क्षेत्र में
B) अनुशासन का विशेष महत्व है
C) अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है
D) कोई त्रुटि नहीं।