Question :

निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।


A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।

Answer : C

Description :


कल तुमको कहाँ जाना है। इसका शुद्ध वाक्य – कल आपको कहाँ जाना है? शेष विकल्प शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य बताएँ-

 

आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।


A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।

View Answer

Related Questions - 2


उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) लड़किएँ सेब खा रही हैं।
B) लड़कियों सेब खा रही हैं।
C) लड़कियाँ सेब खा रही हैं।
D) लड़की सेब खा रही हैं।

View Answer

Related Questions - 3


‘यह रास्ता द्रुगम हैष सावधानी पूर्वक चलें।’ वाक्य में दी गई त्रुटि का उचित रुप पहचानिए।


A) दुरगम
B) दुर्गम
C) र्रदुर्गम
D) द्रुग्रम

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।


A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।

View Answer