Question :
A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।
Answer : A
इनमें से अशुद्ध वाक्य है-
A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।
Answer : A
Description :
कल, आज और कल अवकाश रहेगा। यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘कल’ शब्द का प्रयोग दो बार होने से पुनरुक्ति दोष है। इसका शुद्ध वाक्य – आज और कल अवकाश रहेगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।
Related Questions - 2
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) दया धर्म का मूल है
B) पाप मूल अभिमान
C) दया स्वयं भगवान है इसको मन में जान।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।
A) हमतो अवश्य ही आएंगे।
B) तब शायद यह काम जरुर हो जाएगा।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।
Related Questions - 5
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध नहीं है, पहचानिए।
A) हमारे जीवन में सोच विचार का बहुत महत्त्व होता है।
B) एकता का किला सबसे सुरक्षित होता है।
C) आप फल आहार से अपनी आत्रों साफ कर सकते हैं।
D) मन बंदर की भांति होता है, सदैव एक स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाता है।