Question :

निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-


A) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।
B) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
D) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।

Answer : C

Description :


बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया। वर्तनी की दृष्टि से यह शुद्ध वाक्य है शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य-

 

भारत कभी ब्रिटेन के अधीन था।

निरपराध व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।

उसे पैत्रृक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य चुनिये।


A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य बताएँ-


A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) उसे जल्दी घर जाना था।
B) मुझे वहाँ नहीं जाना है।
C) वे लोग जा रहे हैं।
D) पिता ने मेरे से कहा।

View Answer

Related Questions - 4


एक वाक्य शुद्ध है-


A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा वाक्य सही है?


A) बैन और बकरी घास चरती हैं।
B) बैल और बकरी घास चरते हैं।
C) बैल और बकरी घास चरता है।
D) बैल और बकरी घास चरती है।

View Answer