Question :
A) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।
B) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
D) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।
Answer : C
निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-
A) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।
B) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
D) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।
Answer : C
Description :
बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया। वर्तनी की दृष्टि से यह शुद्ध वाक्य है शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य-
भारत कभी ब्रिटेन के अधीन था।
निरपराध व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
उसे पैत्रृक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’
A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मैं कल लेने गई थी।
B) बाजार में भारी-भरकम भीड़ था।
C) बाजार में चलना मुश्किल था।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 3
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) विद्या श्रेष्ठ धन होती है।
B) विद्या श्रेष्ठ धन होता है।
C) विद्या श्रेष्ठ धन मानी जाती है।
D) विद्या श्रेष्ठ धन नहीं होती है।