Question :

निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-


A) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।
B) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
D) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।

Answer : C

Description :


बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया। वर्तनी की दृष्टि से यह शुद्ध वाक्य है शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य-

 

भारत कभी ब्रिटेन के अधीन था।

निरपराध व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।

उसे पैत्रृक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

“समय का सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है।”


A) समय का
B) सदुपयोग द्वारा
C) मनुष्य देवता
D) बन जाता है

View Answer

Related Questions - 2


‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।

View Answer

Related Questions - 5


“महान व्यक्तियों में भौतिक वस्तुओं के प्रति ____________ पाई जाती है।” वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त शब्द छाँटिए।


A) निर्लिप्तता
B) लिप्तता
C) निष्कपटता
D) निपटता

View Answer