Question :
A) नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है।
B) नीम के पेड़ की छाया ठंडा होती है।
C) नीम के पेड़ की छाया ठंडे होती है।
D) नीम के पेड़ को छाया ठंडी होती है।
Answer : A
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है।
B) नीम के पेड़ की छाया ठंडा होती है।
C) नीम के पेड़ की छाया ठंडे होती है।
D) नीम के पेड़ को छाया ठंडी होती है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - नीम के पेड़ की छाया ठंडी होती है। इस सन्दर्भ में अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) विद्या श्रेष्ठ धन होती है।
B) विद्या श्रेष्ठ धन होता है।
C) विद्या श्रेष्ठ धन मानी जाती है।
D) विद्या श्रेष्ठ धन नहीं होती है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहील्या था।
B) राजीव निपराधी है।
C) अंगद-रावण सम्वाद पर प्रकाश डालिए।
D) अग्नि प्रज्ज्वलित हो रही हं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) दुकानदार ने ताला खोला।
B) दूकानदार ने ताला खुला
C) दुकानदार को ताला खोला
D) दुकानदार को ताला खुलवाया