वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : B
Description :
वाक्यानुसार विकल्प (B) ‘बेकार में’ वाले भाग में अशुद्धि है, क्योंकि बेकार और व्यर्थ परस्पर समानार्थी होने के कारण अधिकपदत्व दोष है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – धनवान को व्यर्थ सहायता देकर कोई लाभ न होगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) वह देर में सोकर उठता है।
B) वह देर के साथ सोकर उठता है।
C) वह देर तक सोकर उठता है।
D) वह देर को सोकर उठता है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) हेम और नरेश
B) बालकों को भली भांति
C) पढ़ाते हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?
A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।