Question :

वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।


A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।

Answer : B

Description :


वाक्यानुसार विकल्प (B) ‘बेकार में’ वाले भाग में अशुद्धि है, क्योंकि बेकार और व्यर्थ परस्पर समानार्थी होने के कारण अधिकपदत्व दोष है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – धनवान को व्यर्थ सहायता देकर कोई लाभ न होगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’


A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है?
B) वह; कितना सुन्दर दृश्य है।
C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है।
D) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य बताएँ-

 

आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।


A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।

View Answer

Related Questions - 4


शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य बताएँ-


A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।

View Answer