Question :
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।
Answer : D
“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।
Answer : D
Description :
“मोहन आया और वह कहा।” इस वाक्य में ‘वह’ के स्थान पर उसने का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध रुप – मोहन आया और उसने कहा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) कई रेलवे के कर्मचारी भी
B) इस विराट प्रदर्शन में
C) भाग लेने के लिए पहुँचे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया।
B) मैंने गुरुजी को दर्शन किया।
C) मैने गुरुजी को दर्शन किए।
D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।
Related Questions - 3
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) आधिकारियों ने कागजात का निरीक्षण किया।
B) आधिकारियों ने कागजात का परीक्षण किया।
C) आधिकारियों ने कागजात की जाँच कि।
D) आधिकारियों ने कागजात का अन्वेषण किया।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य है-
A) गाय के पूँछ होती है।
B) उसकी बेटी हुई।
C) गोपाल को लड़का हुआ।
D) मर्द की दाढ़ी होती है।