Question :
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।
Answer : D
“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-
A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।
Answer : D
Description :
“मोहन आया और वह कहा।” इस वाक्य में ‘वह’ के स्थान पर उसने का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध रुप – मोहन आया और उसने कहा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) हम बाजार गए।
B) कुछ किताबें खरींदे।
C) और वापस आ गये।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।