Question :

निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-


A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – पेड़ से पत्ता गिरा। शेष विकल्पों में कारक संबंधी अशुद्धि है।


Related Questions - 1


इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) सीता ने यह कहा
B) सीता ने यह कही
C) सीता यह कही
D) सीता यह कहा

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’


A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें

View Answer

Related Questions - 5


“आप भोजन किया?” इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने भोजन किया?
B) आपने भोजन को किया?
C) भोजन आपने किया?
D) आप भोजन किए?

View Answer