Question :
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।
Answer : D
निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – पेड़ से पत्ता गिरा। शेष विकल्पों में कारक संबंधी अशुद्धि है।
Related Questions - 1
निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-
A) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
B) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
C) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
D) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।
Related Questions - 2
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शुष्क इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिये बारिश या बर्फबारी बढ़ाई जा सकती है।
B) युद्ध के समय गीता को लिखना कृष्ण के ही बस की बात थी।
C) स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे।
D) हम जानते हैं कि सूर्य ऊर्जा का एक अथाह भण्डार है।
Related Questions - 3
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
Related Questions - 5
उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) लड़किएँ सेब खा रही हैं।
B) लड़कियों सेब खा रही हैं।
C) लड़कियाँ सेब खा रही हैं।
D) लड़की सेब खा रही हैं।