Question :
A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।
Answer : A
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - युवकों में निराशा छायी हुई है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।
A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?
A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।
Related Questions - 4
‘उसने अनेकों ग्रन्थ लिखे।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) उसने अनेक ग्रन्थ लिखे।
B) उसने अनेक ग्रन्थ लिखा।
C) उसने अनेक ग्रन्थो लिखे।
D) उसने अनेकों ग्रन्थों लिखे।
Related Questions - 5
वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।