Question :
A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।
Answer : A
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - युवकों में निराशा छायी हुई है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया।
B) मैंने गुरुजी को दर्शन किया।
C) मैने गुरुजी को दर्शन किए।
D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Related Questions - 3
चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित किया गया।
B) आकाशवाणी से यह समाचार सुनाया गया।
C) आकाशवाणी से यह समाचार कहा गया।
D) आकाशवाणी से यह समाचार बताया गया।
Related Questions - 4
नीचे दिये वाक्यों में कौन-सा वाक्य त्रुटिहीन है?
A) मेरे घर के पास एक पान की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक पान की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक पानों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास पान की एक दुकान है।
Related Questions - 5
“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा