Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - युवकों में निराशा छायी हुई है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनिए।


A) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित किया गया।
B) आकाशवाणी से यह समाचार सुनाया गया।
C) आकाशवाणी से यह समाचार कहा गया।
D) आकाशवाणी से यह समाचार बताया गया।

View Answer

Related Questions - 3


“मै आप पर श्रद्धा करती हूँ।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटि है, जिसका शुद्ध रुप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है?


A) मैं आपसे श्रद्धा करती हूँ।
B) मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ।
C) मैं आपको श्रद्धा करती हूँ।
D) मैं आपके प्रति श्रद्धा रखती हूँ।

View Answer

Related Questions - 4


शुद्ध वाक्य बताइए-


A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) प्रत्यक्ष को प्रमाण में आवश्यकता नहीं होती।
B) प्रत्यक्ष के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
C) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
D) प्रत्यक्ष को प्रमाण के साथ आवश्यकता नहीं होती।

View Answer