Question :
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Answer : B
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Answer : B
Description :
कच्चे तेल की कीमत घट गया है। इसका शुद्ध वाक्य - कच्चे तेल की कीमत घट गयी है। क्योंकि ‘कीमत’ स्त्रीलिंग शब्द है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहील्या था।
B) राजीव निपराधी है।
C) अंगद-रावण सम्वाद पर प्रकाश डालिए।
D) अग्नि प्रज्ज्वलित हो रही हं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वे भारत के भावी प्रधानमंत्री हैं।
B) वह दण्ड देने योग्य है।
C) वह सोमवार को आयेगा।
D) उसकी कमीज नई है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) सड़क में
B) बारिश का पानी
C) भर गया है
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) इतने में क्या देखते हैं कि सामने नंगी तलवार लिए वह खड़ा है।
B) वह अनेक वर्षों से वहाँ पढ़ता था, पढ़ाता था।
C) तुम्हारे पिताजी को आने दो तो तुम्हें मैं मजा चखाता हूँ।
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।