Question :
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Answer : B
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Answer : B
Description :
कच्चे तेल की कीमत घट गया है। इसका शुद्ध वाक्य - कच्चे तेल की कीमत घट गयी है। क्योंकि ‘कीमत’ स्त्रीलिंग शब्द है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?
A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।
Related Questions - 2
निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई।
B) साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
C) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है।
D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा।
Related Questions - 4
“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” वाक्य को शुद्ध कीजिए।
A) तुम, वह और हम बाजार जाएँगे।
B) वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।
C) हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
D) वह, हम और तुम बाजार जाएँगे।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में एक वाक्य शुद्ध नहीं है-
A) उसने केवल मुझे निमंत्रित किया।
B) सभी को देश की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।
C) आपने उसे टका सा जवाब दिया।
D) शिष्य गुरु जी के पैर में गिर पड़े।