Question :
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Answer : B
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Answer : B
Description :
कच्चे तेल की कीमत घट गया है। इसका शुद्ध वाक्य - कच्चे तेल की कीमत घट गयी है। क्योंकि ‘कीमत’ स्त्रीलिंग शब्द है।
Related Questions - 1
निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-
A) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
B) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
C) देखने योग्य हैं कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल।
D) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं।
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) दही खट्टी है।
B) दही खट्टा है।
C) दही खटास है।
D) दही खटाई है।
Related Questions - 3
निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) शीला
B) अस्वस्थ होने के लिए
C) आज विद्यालय नहीं गयी
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”
रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।
A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द