Question :

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं। ‘गुंजार’ का अर्थ भौरों की भनभनाहट।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) गुरु आ रहा है।
B) गुरु आ रहे है।
C) गुरु आ रहे हैं।
D) गुरु जी आ रहे हैं।

View Answer

Related Questions - 3


“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) मनुष्य की अनुभूतियों का प्राकृतिक रुप पशु प्रवृत्तियों से अभिन्न है।
B) शिक्षा मानव-समाज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है।
C) मनुष्य संसार में अपनी स्वाभाविक और प्राकृतिक विशेषताओं सहित उत्पन्न होता है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।

 

जीवन और मरन विधाता के हाथ में है


A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता

View Answer