Question :

निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं। ‘गुंजार’ का अर्थ भौरों की भनभनाहट।


Related Questions - 1


निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।


A) इधर आजकल
B) मौसम की वर्षा
C) हो रही है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मोर के पंख सुंदर होते हैं।
B) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
C) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
D) मोर का पंख सुंदर होता हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) कोई त्रुटि नहीं
B) सम्मान और प्रशंसा
C) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
D) पाना चाहता है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
B) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
C) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ते रहें।
D) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग उनके लड़ते रहे।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।

View Answer