Question :
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Answer : D
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Answer : D
Description :
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि वाक्य में ‘आदर सहित
के स्थान पर सादर का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 1
दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?
A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) शास्त्री जी की मृत्यु से हमें बड़ा दुःख हुआ है।
B) मुझसे यह काम संभव नहीं
C) प्रायः ऐसे अवसर आते हैं, जिसमें लोगों को अपना मत बदलना पड़ता है
D) किसी आदमी को कानपुर भेज दो
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)
A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?