Question :
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Answer : D
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Answer : D
Description :
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि वाक्य में ‘आदर सहित
के स्थान पर सादर का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) उन्हें एक पुत्र है।
B) उनको एक पुत्र है।
C) उनका एक पुत्र है।
D) उनके एक पुत्र है।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) प्रातः उठना लाभदायक है
B) और जल्दी सो जाना भी
C) अच्छी आदत है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य छाँटिए-
A) तुम इसका दाम देने जाओ।
B) उसका संतान अच्छा है।
C) मुझे आपका काम बहुत पसंद है।
D) बेफजूल बात मत करो
Related Questions - 5
निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-
A) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
B) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
C) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
D) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।