Question :

‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।

Answer : D

Description :


‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि वाक्य में ‘आदर सहित

 के स्थान पर सादर का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – मैं सादर नमस्कार करता हूँ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।

View Answer

Related Questions - 2


अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य बताएँ-

 

आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।


A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।

View Answer

Related Questions - 4


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा शुद्ध है?


A) मैंने बाजार से सामान खरीदा।
B) उसने बाजार नहीं जाना है।
C) हम तो आपको बता दिये थे।
D) मुझे अपने गुरु के ऊपर श्रद्ध है।

View Answer