Question :
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Answer : D
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Answer : D
Description :
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि वाक्य में ‘आदर सहित
के स्थान पर सादर का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 1
एक वाक्य शुद्ध है-
A) भारतवर्ष के अतीत में कई निर्दयी शासक हुए हैं।
B) एकत्रित भीड़ जयजयकार कर रही थी।
C) गाँधी जी चरखा चलाते थे।
D) एक-एक करके प्रत्येक छात्र कक्षा से निकल गए।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) श्री राम और रावण के बीच घोर युद्ध हुआ।
B) यह लड़की ने कोई काम ठीक से नहीं किया।
C) रविवार को हम चर्च को जाते हैं।
D) दुर्जन लोगों को सुधारना कठिन है।
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है?
B) वह; कितना सुन्दर दृश्य है।
C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है।
D) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है।
Related Questions - 4
वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य पहचानिए-
A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।