Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - उनका आना निश्चित है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन-सा है?


A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
B) इस समय चार बजे हैं।
C) सब लोग अपनी राय दें।
D) आँसू से मेरा रुमाल भीग गया।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।

View Answer

Related Questions - 4


“यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह मेला गया।” वाक्या की त्रुटियाँ सुधारें।


A) यद्यपि वह बीमार था, किन्तु वह मेला गया।
B) यद्यपि वह बिमार था, फिर भी वह मेला गया।
C) यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
D) यद्यपि वह बीमार था, लेकिन वह मेला गया।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।  


A) श्री राम और रावण के बीच घोर युद्ध हुआ।
B) यह लड़की ने कोई काम ठीक से नहीं किया।
C) रविवार को हम चर्च को जाते हैं।
D) दुर्जन लोगों को सुधारना कठिन है।

View Answer