Question :
A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।
Answer : D
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - उनका आना निश्चित है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।
Related Questions - 2
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) लिपि के माध्यम से भाषा के उच्चारण तत्त्वों को समझना आवश्यक हो जाता है।
B) भाषा का उच्चरित रुप भाषा का वास्तविक रुप है।
C) लिखित भाषा उच्चरित भाषा के सभी तत्त्वों को दिखाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से अनुपयुक्त शब्द प्रयोग संबंधी अशुद्धि किस वाक्य में है?
A) उसने आसन ग्रहण किया।
B) पूज्यनीय पिताजी आ गए।
C) आज बेहद गर्मी है।
D) उसकी जन्मतिथि क्या है?
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य बताएँ-
आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।
A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।