Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - उनका आना निश्चित है। अन्य सभी विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य लिखो।

 

“उसे दो रोटी दे दो।”


A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।

View Answer

Related Questions - 3


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।

View Answer