Question :

दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - मैं आपको प्रमाण किया था। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’


A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।


A) वे मेरे पूज्य हैं।
B) वे मेरा पूजनीय हैं।
C) वे मेरे पूज्यनीय है।
D) वे मेरा पूज्य है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।


A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने का आशंका है।

View Answer