निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्यांश में ‘की एक दुष्ट आदमी साधु’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप कि एक दुष्ट आदमी साधु होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य- ‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।
A) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
B) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
C) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
D) गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।
Related Questions - 2
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?
A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।
Related Questions - 3
“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”
रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।
A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 132 से 134 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) बच्चों को
B) अधिक से अधिक
C) कहानियाँ सुनाने को माँगता है।
D) कोई त्रुटि नहीं