निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्यांश में ‘की एक दुष्ट आदमी साधु’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप कि एक दुष्ट आदमी साधु होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य- ‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
Related Questions - 1
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 2
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) कुछ उसके प्राप्त करने में दाव-पेंच लगा रहे हैं।
B) स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अधिकतर लोग ऐसे ही हैं।
C) जिनमें कुछ सुख-सम्पन्नता भोगने और उसका लाभ उठाने में मग्न हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) बच्चे से दूध नहीं पीता।
B) बच्चा दूध को नहीं पीता।
C) बच्चा दूध नहीं पीता।
D) दूध नहीं पीता बच्चा।
Related Questions - 5
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी