“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”
रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।
A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द
Answer : D
Description :
उपर्युक्त वाक्यानुसार रेखांकित शब्द के स्थान पर अध्यापक वृन्द शब्द का प्रयोग शुद्ध होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – “हमारा अध्यापक वृन्द अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता का विजेता बन, भारत लौट आया।”
Related Questions - 1
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘मुझे आदेश दी।’
A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) शिक्षा के क्षेत्र में
B) अनुशासन का विशेष महत्व है
C) अनुशासित छात्र, आदर्श विद्यार्थी की श्रेणी में आती है
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।
Related Questions - 4
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य छाँटिए।
A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं।
B) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं।
C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं