Question :

दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-

 

वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।


A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में से सही वाक्य - वह छत से नीचे गिर पड़ा।


Related Questions - 1


एक वाक्य शुद्ध है-


A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य शुद्ध है-


A) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है।
B) प्रत्येक धर्म के लिए अच्छा सद्भाव रखना हमारा कर्त्तव्य है।
C) मेरे वेतन का अधिकांश भाग बच्चों की पढ़ाई मे ही खर्च हो जाता है।
D) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।


A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ला खाया।
B) प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता।
C) इतने में हल्की-सी हवा का एक झोंका आया।
D) प्रत्येक श्रमिकों को दो-दो रुपये मिले।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।

View Answer