Question :
A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
Answer : B
दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-
वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।
A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में से सही वाक्य - वह छत से नीचे गिर पड़ा।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Related Questions - 2
नैतिकता धर्म से सम्बन्धित है, क्योंकि ____________।
A) दोनों की उपेक्षा से मनुष्य डरता है।
B) दोनों ही सामाजिक व्याख्याओं से सम्बन्धित हैं।
C) दोनों ही अलैकिक संसार से सम्बन्ध है।
D) नैतिकता और धर्म दोनों में अटूट रिश्ता है।
Related Questions - 3
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) सरदार पटेल से अच्छी
B) राजनीतिज्ञ एवं प्रशासक
C) इस देश में फिर नहीं हुआ
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) वह स्वयं आएगा।
B) वाक्य में वाक्य के भेदों पर प्रकाश डालिए।
C) दूध में कौन पड़ गया
D) वह सुन्दर शोभा धारण कर रहा था
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य बताएँ-
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।