Question :

‘उसने अनेकों ग्रन्थ लिखे।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) उसने अनेक ग्रन्थ लिखे।
B) उसने अनेक ग्रन्थ लिखा।
C) उसने अनेक ग्रन्थो लिखे।
D) उसने अनेकों ग्रन्थों लिखे।

Answer : A

Description :


‘उसने अनेकों ग्रन्थ लिखे।’ इस वाक्य में ‘अनेकों’ शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है। इसका शुद्ध रुप अनेका होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - उसने अनेक ग्रन्थ लिखे।


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य बताइए-


A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।

View Answer

Related Questions - 2


“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।


A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-

 

आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।


A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण

View Answer

Related Questions - 4


‘हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।’ वाक्य में त्रुटि का आधार पहचानिए।


A) कारक
B) वचन
C) विशेषण
D) लिंग

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।


A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।

View Answer