Question :

शुद्ध वाक्य छॉटिए-


A) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
B) इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।
C) हम तो अवश्य ही जाएँगे।
D) मैं हल करने की तलाश में हूँ।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है। (‘आयु’ समस्त जीवन-काल और ’अवस्था’ साधारण उम्र को कहते हैं।) शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य –

 

रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।

 

हम तो अवश्य जाएँगें। (‘अवश्य’ और ‘ही’ का प्रयोग एक साथ नहीं होगा।)


Related Questions - 1


दिए गए वाक्यों में त्रुटिहीन वाक्य कौन-सा है?


A) शरीर पर ताकत होनी चाहिए।
B) शरीर से ताकत होनी चाहिए।
C) शरीर के अंदर ताकत होनी चाहिए।
D) शरीर में ताकत होनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
B) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
C) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
D) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।

View Answer

Related Questions - 4


“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”

 

रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।


A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) फूलों की सौन्दर्यता दर्शनीय है।
B) वहाँ ताजा और गर्म भैंस का दूध मिलता है।
C) उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
D) ऊपर के वाक्यों में कोई शुद्ध नहीं है।

View Answer