Question :
A) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
B) इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।
C) हम तो अवश्य ही जाएँगे।
D) मैं हल करने की तलाश में हूँ।
Answer : B
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
B) इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।
C) हम तो अवश्य ही जाएँगे।
D) मैं हल करने की तलाश में हूँ।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है। (‘आयु’ समस्त जीवन-काल और ’अवस्था’ साधारण उम्र को कहते हैं।) शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य –
रेलवे के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
हम तो अवश्य जाएँगें। (‘अवश्य’ और ‘ही’ का प्रयोग एक साथ नहीं होगा।)
Related Questions - 1
एक वाक्य शुद्ध है-
A) भारतवर्ष के अतीत में कई निर्दयी शासक हुए हैं।
B) एकत्रित भीड़ जयजयकार कर रही थी।
C) गाँधी जी चरखा चलाते थे।
D) एक-एक करके प्रत्येक छात्र कक्षा से निकल गए।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।
Related Questions - 4
“मै आप पर श्रद्धा करती हूँ।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटि है, जिसका शुद्ध रुप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है?
A) मैं आपसे श्रद्धा करती हूँ।
B) मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ।
C) मैं आपको श्रद्धा करती हूँ।
D) मैं आपके प्रति श्रद्धा रखती हूँ।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक हलवाइयों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।