Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) पल्स पोलियो से बचाव के लिए
B) सबसे सरलतम उपाय
C) शिशुओं को निरोधक खुराक देना है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में ‘सबसे सरलतम उपाय’ के स्थान पर सबसे सरल उपाय उपयुक्त है, जैसे – पल्स पोलियो से बचाव के लिए सबसे सरल उपाय शिशुओं को निरोधक खुराक देना है। अतः विकल्प (B) सही उत्तर है।


Related Questions - 1


अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) पुलिस द्वारा डाकुओं का पीछा किया गया।
B) देश की वर्तमान मौजूदा हालात ठीक नहीं है।
C) मैं पुस्तकालय में नित्य समय पर पहुँचता हूँ।
D) तुम चिन्ता न करो, मैं कोई न कोई रास्ता निकालूँगा।

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।


A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य छॉटिए-


A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-


A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।


A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer