Question :

निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य –

 

स्नेहा ने गीत की दो-चार कड़ियाँ गाई।

परीक्षा-प्रणाली बदलनी चाहिए।

मुझे बहुत भूख लगी है।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।


A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

View Answer

Related Questions - 3


सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।


A) तुम मुम्हारा काम करों।
B) तुम तुमका काम करों।
C) तुम मेरा काम करो।
D) तुम अपना काम करो।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।


A) उसे बहादुरी करने से पुरस्कार मिलेगा।
B) उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार मिलेगा।
C) उसे बहादुरी के ऊपर पुरस्कार मिलेगा।
D) उसे बहादुरी की पुरस्कार मिलेगा।

View Answer