निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) आसमान में काले-काले बादल छाए हैं
B) मेघ पानी बरसते हैं
C) पानी शीतलता प्रदान करता है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : B
Description :
“मेघ पानी बरसते हैं।” यह वाक्य त्रुटिपूर्ण है। इस वाक्य में ‘बरसते’ के स्थान पर बरसाते शब्द का प्रयोग होगा। क्योंकि मेघ पानी को बरसा रहा है ना कि स्वयं बरस रहा है। अतः शुद्ध वाक्य - मेघ पानी बरसाते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये।
A) आज घोड़ा दौड़ भी होगी।
B) मेरे लिए गणित कठोर विषय है।
C) बाण शस्त्र और बन्दूक अस्त्र है।
D) गरीबों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।
Related Questions - 4
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ठंड के दिनों में
B) प्रातःकाल के समय
C) सर्दी काफी बढ़ जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।