Question :
A) हमने दिल्ली जाना हैं।
B) हमारे को दिल्ली जाना है।
C) हमें दिल्ली में जाना है।
D) हमें दिल्ली जाना है।
Answer : D
निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) हमने दिल्ली जाना हैं।
B) हमारे को दिल्ली जाना है।
C) हमें दिल्ली में जाना है।
D) हमें दिल्ली जाना है।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - हमें दिल्ली जाना है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 2
“महान व्यक्तियों में भौतिक वस्तुओं के प्रति ____________ पाई जाती है।” वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त शब्द छाँटिए।
A) निर्लिप्तता
B) लिप्तता
C) निष्कपटता
D) निपटता
Related Questions - 3
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर
D) कोई लाभ न होगा
Related Questions - 4
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।
A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है