Question :
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।
Answer : C
शुद्ध वाक्य बताएँ-
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - अरब के दस यात्री भारत आये। शेष विकल्प ‘पदक्रमानुसार’ अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिए-
A) इस पुस्तक के विकास में
B) अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों
C) का सहयोग मिला है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
यहाँ लगभग कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
इस वाक्य की अशुद्धि दूर करने के लिए निम्न में से सही वाक्य पहचानिए-
A) यहाँ करीब कोई दो दर्जन संतरे हैं।
B) यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे हैं।
C) यहाँ लगभग दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
D) यहाँ कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
Related Questions - 3
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) सीता ने यह कहा
B) सीता ने यह कही
C) सीता यह कही
D) सीता यह कहा
Related Questions - 4
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) हरीश सज्जन पुरुष हैं।
B) हरिष सज्जन आदमि हैं।
C) हरीस सज्जन हैं।
D) हरीश सज्जन व्यक्ति है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) मुझसे यह काम सम्भव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इन दोनों में केवल यही अन्तर है।