Question :
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।
Answer : C
शुद्ध वाक्य बताएँ-
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - अरब के दस यात्री भारत आये। शेष विकल्प ‘पदक्रमानुसार’ अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है?
B) वह; कितना सुन्दर दृश्य है।
C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है।
D) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) वह स्वयं आएगा।
B) वाक्य में वाक्य के भेदों पर प्रकाश डालिए।
C) दूध में कौन पड़ गया
D) वह सुन्दर शोभा धारण कर रहा था
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) विद्या श्रेष्ठ धन होती है।
B) विद्या श्रेष्ठ धन होता है।
C) विद्या श्रेष्ठ धन मानी जाती है।
D) विद्या श्रेष्ठ धन नहीं होती है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 5
नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?
A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।