Question :
A) जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
B) वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
C) बुराई को बढ़ावा नहीं दो।
D) देश के लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
Answer : A
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
B) वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
C) बुराई को बढ़ावा नहीं दो।
D) देश के लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
Answer : A
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) हम आप से कहा था।
B) हमने आपसे कहाँ था।
C) हमने आपसे कहा था।
D) हम आप से कहे थे।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) पानी से भीगने लगे
B) वर्षा शुरु होते ही
C) बच्चे घर से बाहर निकल कर
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न