Question :

नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।


A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।

Answer : A

Description :


कुत्ता चिल्ला रहा है। अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘कुत्ता भौंकता’ है। इसक प्रकार ‘चिल्ला रहा’ के स्थान पर भौंक रहा उचित शब्द होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – कुत्ता भौंक रहा हैं। शेष विकल्प शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।

View Answer

Related Questions - 2


‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।  


A) शादी के कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा।
B) भारतीय परंपरा के अनुसार मनुष्य को परम सत्ता का साक्षात् ज्ञान हो सकता है।
C) जब जातिवाद पनपता है, तो वह किसी दूसरी जाति के खिलाफ ही पनपता है।
D) महाभारत हिन्दुओं का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ है।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) बच्चे से दूध नहीं पीता।
B) बच्चा दूध को नहीं पीता।
C) बच्चा दूध नहीं पीता।
D) दूध नहीं पीता बच्चा।

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) सीता ने यह कहा
B) सीता ने यह कही
C) सीता यह कही
D) सीता यह कहा

View Answer