Question :
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Answer : A
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Answer : A
Description :
अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा। इसका शुद्ध वाक्य – अध्यापिका ने शिष्य से प्रश्न पूछा? शेष विकल्प शुद्ध हैं।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) फूलों की सौन्दर्यता दर्शनीय है।
B) वहाँ ताजा और गर्म भैंस का दूध मिलता है।
C) उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
D) ऊपर के वाक्यों में कोई शुद्ध नहीं है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है-
A) उसने मिष्टात्र खरीदा।
B) भोजन बहुत गरिष्ट था।
C) पन्तजी की षष्ठपूर्ति पर ‘रुपाम्बरा’ कृति भेंट में दी गयी।
D) आप तो अन्तर्ध्यान हो गये।
Related Questions - 5
निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।
A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी