Question :
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Answer : A
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Answer : A
Description :
अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा। इसका शुद्ध वाक्य – अध्यापिका ने शिष्य से प्रश्न पूछा? शेष विकल्प शुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 2
“मै आप पर श्रद्धा करती हूँ।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटि है, जिसका शुद्ध रुप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है?
A) मैं आपसे श्रद्धा करती हूँ।
B) मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ।
C) मैं आपको श्रद्धा करती हूँ।
D) मैं आपके प्रति श्रद्धा रखती हूँ।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) उसे जल्दी घर जाना था।
B) मुझे वहाँ नहीं जाना है।
C) वे लोग जा रहे हैं।
D) पिता ने मेरे से कहा।