Question :

शब्दानुक्रम में सही वाक्य है-


A) वह गरीब आदमी था।
B) वह आदमी गरीब था।
C) था वह गरीब आदमी।
D) था गरीब वह आदमी।

Answer : B

Description :


शब्दानुक्रम में सही वाक्य - वह आदमी गरीब था। अन्य विकल्प शब्दानुक्रमानुसार सही नहीं हैं। हिन्दी वाक्य के आरम्भ, में कर्ता, मध्य में क्रम और अंत में क्रिया होनी चाहिए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) हमने दिल्ली जाना हैं।
B) हमारे को दिल्ली जाना है।
C) हमें दिल्ली में जाना है।
D) हमें दिल्ली जाना है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) भिनभिनाती हुई रहती हैं
B) मक्खियाँ हरक्षण
C) खुले हुए भोजन पर
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।


A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न

View Answer