Question :

शब्दानुक्रम में सही वाक्य है-


A) वह गरीब आदमी था।
B) वह आदमी गरीब था।
C) था वह गरीब आदमी।
D) था गरीब वह आदमी।

Answer : B

Description :


शब्दानुक्रम में सही वाक्य - वह आदमी गरीब था। अन्य विकल्प शब्दानुक्रमानुसार सही नहीं हैं। हिन्दी वाक्य के आरम्भ, में कर्ता, मध्य में क्रम और अंत में क्रिया होनी चाहिए।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।

View Answer

Related Questions - 2


“प्लेटो प्रत्ययवादी या आत्मवादी दार्शनीक थे।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?


A) दार्शनीक
B) प्लेटो
C) प्रत्ययवादी
D) आत्मवादी

View Answer

Related Questions - 3


‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ का शुद्ध रुप होगा- 


A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) शास्त्री जी की मृत्यु से हमें बड़ा दुःख हुआ है।
B) मुझसे यह काम संभव नहीं
C) प्रायः ऐसे अवसर आते हैं, जिसमें लोगों को अपना मत बदलना पड़ता है
D) किसी आदमी को कानपुर भेज दो

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिये।


A) राम रोटी खाया है।
B) राम ने रोटी खाया है।
C) राम ने रोटी खायी है।
D) राम रोटी खा लिया है।

View Answer