Question :

निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिए।


A) यदि हमें जीवन में कुछ प्राप्त करना है, तो पुरुषार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।
B) विश्वनाथ अपने परिवारियों के साथ किसी महानगर में एक छोटे तंग मकान में रहता है।
C) गर्मी की उमस होने के बाद वर्षा शुरु होने को हुई।
D) कई सालों से निर्मला के मन में तीर्थयात्राओं की बड़ी लालसा थी।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - यदि हमें जीवन में कुछ प्राप्त करना है, तो पुरुषार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।

 

अन्य विकल्पों के शुद्ध वाक्य –

विश्वनाथ अपने परिवार के साथ किसी महानगर में एक छोटे से मकान में रहता है।

गर्मी की उमस के बाद वर्षा शुरु हुई।

कई सालों से निर्मला के मन में तीर्थयात्रा करने की हार्दिक लालसा थी।


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य बताएँ-

 

आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।


A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-


A) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।
B) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
D) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।

View Answer

Related Questions - 3


“मोहन आया और वह कहा।” का शुद्ध वाक्य होगा-


A) मोहन ने आया और उसने कहा।
B) मोहन आया और वो कहा।
C) मोहन आया और मोहन ने कहा।
D) मोहन आया और उसने कहा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचानिए।


A) राधा घर नहीं है।
B) राम पाठशाला बैठा है।
C) आप अवश्य सुने होंगे।
D) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।

View Answer

Related Questions - 5


‘उसने संतोष का साँस ली।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) उसने संतोष के सांस लिए।
B) उसने संतोष की सांस लिए।
C) उसने संतोष को सांस लिए।
D) उसने संतोष की सांस ली।

View Answer