उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) लड़किएँ सेब खा रही हैं।
B) लड़कियों सेब खा रही हैं।
C) लड़कियाँ सेब खा रही हैं।
D) लड़की सेब खा रही हैं।
Answer : C
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - लड़कियाँ सेब खा रही हैं। स्त्रीलिंग संज्ञा शब्द के अन्त में ‘या’ हो, तो बहुवचन में याँ में बदला जाता है, जैसे – लड़की से लड़कियाँ।
Related Questions - 1
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।
Related Questions - 3
‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
B) वर्तनीगत अशुद्धि
C) व्याकरण की अशुद्धि
D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं
A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं