Question :
A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
B) वर्तनीगत अशुद्धि
C) व्याकरण की अशुद्धि
D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि
Answer : D
‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
B) वर्तनीगत अशुद्धि
C) व्याकरण की अशुद्धि
D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि
Answer : D
Description :
‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में ’शब्द-निर्माण की अशुद्धि’ है इस वाक्य का शुद्ध रुप – कंचन एक कृशांगी युवती है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) इतनी रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
B) इतनी रात बीते आप कहाँ से आ रहे हैं?
C) इतना रात बीता आप कहाँ से आ रहे हैं?
D) इतनी रात हुआ आप कहाँ से आ रहे हैं?
Related Questions - 2
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) वे धीमी स्वर बोला।
B) वह धीमे स्वर में बोले।
C) वह धीमे स्वर में बोला।
D) वे धीमी स्वर में बोला।
Related Questions - 5
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) उसने धीमी स्वर में बताया।
B) युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए।
C) उसने कुछ देर से उत्तर दी।
D) राम और सीता वन को गई।